आजमगढ़। देश के 78वें स्वंतत्रता दिवस के पूर्व दिवस पर 99 यू पी बटालियन एन सी सी आज़मगढ़ के कमान अधिकारी के निर्देश के अनुसार विभिन्न कॉलेजों के कैडेटों ने बटालियन से पहाड़पुर होते हुए करतालपुर से वापस बटालियन पर लौट गई। कमान अधिकारी के निर्देश पर डी ए वी,शिब्ली,चंडेश्वर, कोयलसा,मालतारी आदि कॉलेजों के कैडेटों ने भी अपने कॉलेज से तिरंगा यात्रा निकालकर देश के लिए शहादत देने वाले शहीदों को नमन किया तथा लोगों में देशप्रेम की ज्वाला जगाई।
इस अवसर पर बटालियन के पी आई स्टॉफ, कॉलेजों के ए एन ओ और सभी कैडेट्स मौजूद रहे। डी जी एन सी सी नई दिल्ली एवं रक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर 99 बटालियन10 अगस्त से 15 अगस्त के मध्य *हर घर तिरंगा सेल्फ़ी,तिरंगा यात्रा रैली,नया सवेरा योजना के तहत नशामुक्ति संगोष्ठी और युवाओं में जागरूकता कार्यक्रम, रक्तदान शिविर आदि कार्यक्रम सम्पन्न कर चुका है। 78वें स्वंतत्रता दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज को सशस्त्र सलामी देते हुए ध्वजारोहण की तैयारियां पूर्ण हो चुकी हैं जिसके लिए युवा कैडेटों को प्रशिक्षित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ