विधायक के विरोध का वीडियो बनाना पत्रकार को पड़ा भारी, कार्यकर्ताओं ने किया पत्रकार के साथ अभद्र व्यवहार



मामले की शिकायत कर कार्यवाही की हुई मांग 
--------------------------------------------------------------
आजमगढ़। जनपद मे सपा के कार्यक्रम के दौरान मंच पर विधायक के विरोध का पत्रकार ने बनाया वीडियो तो सपा के पदाधिकारियो ने कर दी बदसलूकी जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से कर कार्यवाही की मांग की गयी। बता दे कि जनपद के नेहरू हाल में 14 अगस्त को समाजवादी पार्टी के द्वारा संविधान मान स्तंभ का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें शिरकत करने मुख्य अतिथि के तौर पर आजमगढ़ के सांसद धर्मेंद्र यादव, पूर्व मंत्री बलराम यादव सहित जनपद के दस विधायक व अन्य जिम्मेदार कार्यकर्ता मौजूद रहे, वही कार्यक्रम को खबर कवरेज करने हेतु व्हाट्सएप मैसेज द्वारा ग्रुप में मीडिया को भी आमंत्रित किया गया था। वही कार्यक्रम के दौरान संबोधन हेतु गोपालपुर विधायक नफीस अहमद को कार्यक्रम संचालक द्वारा आमंत्रित किया गया जैसे ही विधायक नफीस अहमद माइक के पास पहुंचे भीड़ से किसी प्रधान द्वारा विधायक नफीस अहमद के मुस्लिम वर्ग होने की वजह से उनके संबोधन का विरोध किया गया जिसका वीडियो वहां मौजूद  पत्रकार द्वारा मोबाइल में सूट कर लिया गया, जिसके चलते युवजन सभा के जिला अध्यक्ष दुर्गेश यादव व छात्र सभा जिला अध्यक्ष कुणाल मौर्य द्वारा मोबाइल में सूट वीडियो को डिलीट करने और वीडियो ना बनाने के लिए विवाद हो गया। वही इस विवाद के दौरान वहां वीडियो सूट कर रहे पत्रकार के साथ बदतमीजी की गई साथ ही इन नेताओं के द्वारा जान मारने की धमकी भी दी गई लेकिन वहां मौजूद जनपद के जिम्मेदार नेता मुक दर्शक बनकर देखते रहे, लेकिन किसी ने इन पदाधिकारियो का न तो विरोध किया बल्कि उल्टे पत्रकार को ही खबर प्रसारित न करने की धमकी दी जाने लगी। यह विवाद लगभग कुल मिलाकर 45 मिनट से अधिक समय तक चला सभी जिम्मेदार नेताओं द्वारा पत्रकार पर खबर को प्रसारित न करने का  दबाव लगातार बनाना शुरू कर दिया गया वही वीडियो सूट कर रहे पत्रकार ने बदतमीजी और दुर्व्यवहार करने वाले दो पदाधिकारियो के खिलाफ कोतवाली में तारीख देकर कार्रवाई की मांग की है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ