UP Byelection 2024: चुनाव आयोग ने बुलाई प्रेस कॉन्फ्रेंस, होगा उपचुनाव की तारीखों का एलान?

लखनऊ। लोकसभा चुनाव के बाद यूपी के 10 विधानसभा सीटों करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर पर उपचुनाव होना है.. निर्वाचन आयोग की ओर से मतदान और मतगणना की तारीखों का ऐलान आज होने की संभावना है.. इनमें से 9 सीटें विधायकों के सांसद चुने जाने की वजह से खाली हुई हैं,, तो वहीं कानपुर की सीसामऊ सीट सपा नेता इरफान सोलंकी को एक मामले में 6 साल जेल की सजा होने के बाद उनकी विधायकी रद्द होने के कारण खाली हुई है... ये उपचुनाव अखिलेश यादव , योगी , मायावती के लिए बेहद अहम है.. मायावती और चंद्रशेखर की एंट्री ने इस चुनाव को और भी दिलचस्प बना दिया है.. लेकिन बड़ा सवाल ये है कि इनकी एंट्री किसे नफा किसे नुकसान पहुंचाएगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ