देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतो को दी टैक्स बार एसोसीएशन के सदस्यों ने किया याद

 आजमगढ़ । दी टैक्स बार एसोसिएशन आजमगढ द्वारा 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त दिन गुरुवार को सुबह 8 बजे वस्तु एवं सेवा कर कार्यालय व आयकर कार्यालय में तिरंगा झंडा फहरा कर पुरे हर्षोल्स के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सदस्यों ने  देश की आजादी लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीदों को याद  तथा नमन किया। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत में विगत 10 वर्षों से चौतरफा  प्रगति की है और अब नया भारत प्रत्येक मामले में विश्व पटल पर एवं शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में अपने आप को स्थापित किया है।  प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में राष्ट्र निर्माण की इस पुनीत कार्य हेतु संघ आपको साधुवाद देते हुए आपके साथ खड़ा है और सतत खड़ा रहेगा। पड़ोसी देश बांग्लादेश में विगत दिनों अल्पसंख्यक समुदाय जिसमें  हिंदू, सिक्ख, ईसाई धर्म के लोगों के साथ जो जघन्य हत्याएं, बहू बेटियों के साथ रेप, अभद्र व्यवहार, लूटपाट किया गया उसकी सदस्यों द्वारा घोर निंदा की गयी । कार्यक्रम के अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष राज नारायण गुप्ता एवं संचालन मंत्री सत्य प्रकाश लाल श्रीवास्तव ने किया।  इस अवसर पर भारत अग्रवाल, अवधेश चंद्र श्रीवास्तव, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, सत्य प्रकाश गुप्ता, अशोक कुमार, अरुण बरनवाल, उमेश चंद्र, श्रीवास्त्व, प्रभात बरनवाल, सूर्यभान पाल, बद्री प्रसाद गुप्त, अब्दुल कयूम, शिवदत्त यादव, महेंद्र यादव, विपिन गुप्ता, संतोष उपाध्याय, रमेश यादव, अनिल सिंह, विकास वर्मा, राधारमण पाठक, वेद प्रकाश पांडये आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ