आजमगढ़। सोमवार को जनपद भर मे धूम धाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व। इसी क्रम में प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा आजमगढ़ पुलिस लाइन में 4 सुरक्षित ट्री गार्ड सहित पौधो का रोपड़ करके मनाया गया रक्षाबंधन।-संस्था द्वारा लगाए गए कुल पौधों की संख्या हुई 364, सीओ गौरव कुमार के निर्देशन में आर आई संतोष कुमार सिंह जी द्वारा प्रयास के साथियों के साथ, बरगद,नीम के साथ छितवन के पौधों का रोपण कराया गया, आर आई संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रयास संस्था का कार्य सराहनीय है, संस्था को जहाँ भी सेवा के क्षेत्र में हमारी जरूरत होगी हम संबल प्रदान करेंगे । - इस अवसर पर राजीव कुमार शर्मा,शिवानन्द,सत्यम हरिश्चंद्र, रामकेस यादव, हरिगोविंद सुनील यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ