लगातार चुनावों में मिल रही असफलताओं के बाद मायावती ने अचानक कर दिया बड़ा ऐलान, सभी हैरान

नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने लगातार चुनावों में हो रही असफलताओं के बाद एक बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने किसी भी राजनीतिक पार्टी के साथ चुनावी गठबंधन न करने का फैसला लिया है। मायावती ने इस निर्णय के बारे में X पर जानकारी साझा की। इसके साथ ही, उन्होंने भाजपा और कांग्रेस के साथ भी दूरी बनाए रखने का फैसला लिया है। दावों की मानें तो ये फैसला उन्होंने हालिया हरियाणा और पंजाब चुनावों को देखते हुए लिया है, जहां पार्टी के क्षेत्रीय दलों के साथ गठबंधन के बावजूद उम्मीद के मुताबिक रिजल्ट नहीं आए। मायावती ने एक्स पर कई पोस्ट करते हुए कहा कि यूपी और दूसरे राज्यों के चुनाव में बीएसपी का वोट गठबंधन की पार्टी को चला गया, लेकिन उन पार्टियों का वोट बीएसपी को नहीं मिला। इस वजह से हमें अच्छे नतीजे नहीं मिले, जिससे पार्टी के कार्यकर्ता निराश हुए हैं। इससे होने वाले मूवमेंट को बचाना जरूरी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ