रावण वध व पुतला दहन के साक्षी बनें SDM लालगंज

आजमगढ़।प्रत्येक वर्ष रामलीला होती है रामलीला में रावण वध और रावण के पुतले का दहन होता है वो इसलिए कि आने वाली पीढ़ी ये जाने कि बुराई का अंत ऐसे ही होता है इसलिए बुराई से दूर रहना चाहिए। बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योंहार भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है । ऐसे ही आजमगढ़ के लालगंज के एक विद्यालय रियो वर्ल्ड एकेडमी में भी रामलीला चल रही थी। जिसमें विद्यालय के छात्रों की बड़ी संख्या थी और छात्रों  के उत्साह वर्धन के लिए या कहे कि SDM लालगंज भी रामलीला में दर्शक के रूप में मौजूद रहे। 
एक बड़े अधिकारी की उपस्थिति ये दर्शाती है कि कोई छोटा हो या बड़ा अमीर हो या गरीब सबके जीवन में रामलीला का महत्व है और गेम राम के चरित्र का अनुसरण करना चाहिए और प्रत्येक परिस्थिति में अच्छाई व सच्चाई के साथ डटे रहना चाहिए अंत में सच्चाई की ही जीत होगी चाहे बुराई कितनी भी मज़बूत क्यों न हो, रामलीला में बच्चों ने भगवान राम सीता और लक्ष्मण और हनुमान जी की आकर्षित प्रस्तुति दी। इस अवसर पर नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, अध्यक्ष पंचदेव सिंह, प्रधानाचार्य अर्पणा सिंह, डायरेक्टर संतोष सिंह आदि भी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ