नई दिल्ली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को रूस के कजान पहुंचे। यहां एयरपोर्ट पर उनके जबरदस्त स्वागत के लिए बड़ी संख्या में लोग जुट गए PM मोदी का 'कृष्ण भजन' से स्वागत हुआ। पीएम मोदी यहां ब्रिक्स देश के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। इसके अलावा वे कई अन्य कार्यक्रमों में भी शामिल होंगे। बता दे कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एयरपोर्ट पहुंचने ही भारतीय मूल के लोगों ने स्वागत करते हुए पीएम मोदी का गुणगान किया।
0 टिप्पणियाँ