लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 जोरदार वापसी करने के बाद इंडिया गठबंधन उत्तर प्रदेश में हो रहे 9 सीटों पर उपचुनाव को लेकर सीट बंटवारे को लेकर समाजवादी पार्टी व कांग्रेस में काफी तना तनी देखने को मिल रही है। दावा किया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस दूरी बना सकती है। यह दावा सूत्रों ने किया है। सूत्रों ने के मुताबिक कांग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन में खटास आ गई है. सूत्रों के अनुसार समाजवादी पार्टी द्वारा 9 में से केवल दो सीटों के ऑफर से नाराज़ कांग्रेस विचार कर रही है उपचुनाव से दूरी बनाते हुए किसी भी सीट पर उम्मीदवार नहीं उतारा जाए और सभी 9 सीट समाजवादी पार्टी को ही लड़ने दी जाए। इसके विपरीत देखा जाए तो मायावती की बहुजन समाज पार्टी व चंद्रशेखर आजाद की आजाद समाज पार्टी उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों का ऐलान करना शुरू कर दिए हैं। बहुजन समाज पार्टी के कई कैंडिडेट तो फाइनल भी हो चुके हैं, जो प्रतिदिन छोटी-छोटी सभा कर चुनाव में मजबूती होने का दावा ठोक रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ