कटेहरी के भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद ने हाथी को जीतने का किया आह्वान, वीडियो वायरल

अंबेडकर नगर। कहावत तो आपने सुनी ही होगी कि जो दिल में होता है। वह जुबान पर आ जाता है,  ऐसा ही कुछ हुआ जब कटेहरी से भाजपा प्रत्याशी धर्मराज निषाद नामांकन सभा को संबोधित कर रहे थे, तो कुछ ऐसा बोल की भारतीय जनता पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं में खलबली मच गई। सिर तो ज़रूर घूमा होगा कि मंच को बीजेपी का बड़ा सा कमल दिख रहा है। बीजेपी के बड़े धुरंधर दिख रहे हैं। तो फिर भई बसपा को जिताने की बात कैसे दरअसल कटेहरी से बीजेपी उम्मीदवार धर्मराज निषाद नामांकन से पहले गोपालपुर में सभा कर रहे थे.. नामांकन सभा में संबोधित करने खड़े हुए तो मानो पुरानी मोहब्बत याद आ गई। पुरानी मोहब्बत इसलिए कह रहे हैं क्योंकि धर्मराज निषाद पहले बसपा में थे  वो भी हाथी उनका साथी कोई शॉर्ट टर्म के लिए नहीं था। ये साथ रहा करीब 2 दशकों का बसपा में इतने लंबे सफर के बाद में धर्मराज निषाद 2019 में बीजेपी ज्वाइन कर लेते हैं, यानि बीजेपी में भी करीब 5 साल तो धर्मराज निषाद को हो ही गए हैं, लेकिन फिर मानो अभी भी उनके दिलो दिमाग में बसपा ही है तो देखिए ना कैसे अपने संबोधन में वो हाथी निशान को जिताने की बात बोल जाते हैं हालांकि बाद में सॉरी बोलकर अपनी गलती सुधारते हैं. अब ये वीडियो वायरल हो रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ