बलवान सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी
बाराबंकी। एक महिला जो पिछले 2 साल से अपने पेट में 7 किलो का ट्यूमर लेकर दर-दर भटक रही थी,महिला डॉ टिबडेवाल के पास पहुंची। दर्द से पीड़ित महिला चलने फिरने में भी असमर्थ थी। डॉ टिबरेवाल द्वारा जब महिला के पेट का अल्ट्रासाउंड कराया गया तो वह भी आश्चर्यचकित रह गईं। महिला के पेट में 7 किलो का ट्यूमर पल रहा था। डॉ अनुपमा टिबडेवाल ने इस अत्यंत जटिल ऑपरेशन के लिए संकल्प लिया और महिला को भर्ती करके अगले दिन ऑपरेशन करके ट्यूमर निकाल दिया। महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है। इसके पूर्व भी डॉ अनुपमा इसी प्रकार के कई ऑपरेशन करके गरीब एवं पीड़ित महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ दे चुकी हैं। डॉ अनुपमा ने एमबीबीएस के साथ ही स्त्री एवं प्रसूति रोग में एम.एस किया है तथा उन्हें गोल्ड मेडल एवं ऑनर्स की उपाधि भी हासिल हुई है।
0 टिप्पणियाँ