नव दिवसीय श्री रामलीला महोत्सव के अंतिम दिन अंगद संवाद

बलवान सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी

रामनगर/बाराबंकी। ग्राम पंचायत सिलौटा में चल रहे नौ दिवसीय श्री राम लीला महोत्सव के अंतिम दिन अंगद रावण संवाद तथा मेघनाद व कुम्भ करन और रावण बध का मनोहारी मंचन किया गया। नौ दिनों तक चल महोत्सव में दर्शकों ने खूब लुफ्त उठाया। बाबा बेनी सागर की तपोस्थली पर नाटक कला परिषद सिलौटा के तत्वाधान में आयोजित नौ दिवसीय रामलीला महोत्सव में राम जन्म फुलवारी लीला रावण संवाद सीता स्वयंवर रामवन गमन सीता संवाद सुग्रीव राम मित्रता खरदूषण वध सीता की खोज हनुमान द्वारा लंका दहन सेतु बंधु रामेश्वरम की स्थापना के साथ आज अंतिम दिन शुक्रवार को अंगद रावण संवाद मेघनाथ कुंभकरण व रावण वध का स्थानीय कलाकारों द्वारा बेहतरीन मंचन किया गया। रात्रि में भारत मिलाप व राम राज्याभिषेक के बाद रंगारंग नाटक प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। रामलीला महोत्सव के अध्यक्ष शिव भगवान पांडेय उपाध्यक्ष राम प्रसाद त्रिवेदी संरक्षक रामानंद शुक्ल उमाशंकर शुक्ल, पंकज अवस्थी अमित अवस्थी सौरभ पांडेय दुखरन नाथ शर्मा कृष्ण कुमार शुक्ला शिवराम पांडे रामजी सिंह रामबाबू त्रिवेदी राम प्रबल सिंह विष्णु शास्त्री ने आए हुए अतिथियों नगर पंचायत रामनगर अध्यक्ष रामशरण पाठक क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रवेश शुक्ला थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी ग्राम प्रधान राजेश अवस्थी सहित मीडिया कर्मियों को अंग वस्त्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ