कांशीराम और मायावती के विचारों को युवाओ व महिलाओ के बीच पहुंच रही डॉ इंदु चौधरी

अम्बेडकर नगर। बहुजन समाज पार्टी की आजमगढ़ पर प्रभारी  व लालगंज लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी डॉ इंदु चौधरी  समाज में अपनी पकड़ के लिए मानी जाती हैं. मान्यवर श्री कांशीराम और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विचारों को लगातार युवाओं व महिलाओं में  बताने का कार्य करती हैं। बहुत से लोग ऐसे होते हैं जो चुनाव हारने के बाद घर बैठ जाते हैं और आगामी चुनाव आने तक समाज में नहीं दिखाई देते हैं परंतु  डॉ इंदु चौधरी इन सभी के बिल्कुल विपरीत कार्य करती हैं। लोकसभा चुनाव हारने के बाद भी वह अपने मिशन से भटकी नहीं और लगातार समाज में कार्य कर रहे हैं। इसी क्रम में उन्होंने अम्बेडकर नगर की कटेहरी विधानसभा के ग्राम बेला मोहम्मदपुर में बाबा साहेब का मिशन, मान्यवर कांशीराम साहेब की मूवमेंट एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, बहन कु मायावाती की रीतियों एवं नीतियों से महिलाओं एवं युवाओं को जागरुक किया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ