बिहार। प्रदेश के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। कुछ दिन पहले ही उनकी तरफ से सलमान खान के मुद्दे पर बोला गया था, उन्होंने गैंगस्टर लॉरेंस पर भी तंज कसा था। अब उसी बात से नाराज होकर लॉरेंस के गुर्गों ने पप्पू यादव को धमकी दी है। दावा हुआ है कि लॉरेंस के गुर्गों ने पप्पू यादव के आवास के पास रेकी है, उनसे बात करने की भी कोशिश हुई है। आपको बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में रहकर भी अपने गुर्गों के माध्यम से कई बड़ी हत्याओं को अंजाम दिया है, परंतु देश की सरकार उसे पर किसी भी प्रकार का शिकंजा नहीं कर पा रही है., सरकार की क्या मजबूरी हो सकती है। या तो सरकार ही जाने परंतु किसी भी गैंगस्टर के द्वारा किसी भी व्यक्ति का अपनी जातीय भावना को लेकर हत्या करना कहां का न्याय है। पप्पू यादव का धमकी मिलने के बाद z+ प्लस की सुरक्षा मांगी गई है, अब देखना यह है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा पप्पू यादव को Z+ प्लस की सुरक्षा दी जाती है या नहीं।
0 टिप्पणियाँ