बलवान सिंह बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री दिनेश कुमार सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ खेल रहे लोगों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में-
थाना कोठी पुलिस ने 11 जुआरियों को किया गिरफ्तार-
थाना कोठी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 01.11.2024 को सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे *11 अभियुक्तगण* 1. विजयशंकर पुत्र घिर्रालाल 2. मलिखे पुत्र वंशी निवासीगण ग्राम पूरेरामदीन का पुरवा थाना कोठी जनपद बाराबंकी 3. दुर्गेश कुमार पुत्र भारतलाल निवासी ग्राम छतौनी थाना कोठी जनपद बाराबंकी 4. राजकुमार पुत्र श्रीराम 5. अंकित पुत्र हरिश्चन्द्र निवासीगण ग्राम रामदीन का पुरवा थाना कोठी जनपद बाराबंकी 6. रामनेवाज पुत्र छैल बिहारी 7. रमेश पुत्र छैल बिहारी 8. विजय कुमार पुत्र बहादुर 9. नौमीलाल पुत्र मैकूलाल 10. ओम प्रकाश पुत्र राजकिशोर निवासीगण ग्राम बेदिया मऊ मजरे दीन पनाह थाना कोठी जनपद बाराबंकी 11. इन्द्र कुमार पुत्र विजय निवासी ग्राम उधौली थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व मालफड़/जामातलाशी के कुल 71,00/-रूपये बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना कोठी पर मु0अ0सं0 422-423/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
थाना दरियाबाद पुलिस ने 06 जुआरियों को किया गिरफ्तार-
थाना दरियाबाद पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.11.2024 को सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे *06 अभियुक्तगण* 1.रामपाल पुत्र रामभरोसे 2. सर्वेश कुमार पुत्र तुलसीराम 3. किशन यादव पुत्र ध्रुव यादव निवासीगण रानेपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी 4. अतुल शर्मा पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी सुरजवापुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी 5. चेतराम उर्फ कुलदीप पुत्र स्व0 राम सजीवन निवासी जेठौती कुर्मियान थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी 6. सुरेश कुमार चौहान पुत्र विक्रमाजीत निवासी रानेपुर थाना दरियाबाद जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व मालफड़/जामातलाशी के कुल 1230/-रूपये बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना दरियाबाद पर मु0अ0सं0 451/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
थाना हैदरगढ़ पुलिस ने 04 जुआरियों को किया गिरफ्तार-*
थाना हैदरगढ़ पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 02.11.2024 को सार्वजनिक स्थान पर जुआं खेल रहे *04 अभियुक्तगण* 1.दिनेश पुत्र स्व0 जगजीवन 2. रोहित पुत्र स्व0 हरिश्चन्द्र 3. संग्राम पुत्र स्व0 श्रीचन्द्र निवासीगण बारीखेड़ा थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी 4. प्रदीप रावत पुत्र स्व0 परसादी निवासी हरपालपुर थाना हैदरगढ़ जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व मालफड़/जामातलाशी के कुल 400/-रूपये बरामद कर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना हैदरगढ़ पर मु0अ0सं0 373/2024 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत किया गया।
0 टिप्पणियाँ