कब्जे से रजिस्टर बॉड, पासबुक, फोटो फ्रेम सर्टिफिकेट, 3 मोबाइल फोन,एलयूसीसी के दस्तावेज, एक अदद कम्प्यूटर सिस्टम, एक अदद कैश काउन्ट मशीन तथा एक अदद चार पहिया वाहन बरामद -
बलवान सिंह ब्यूरो चीफ बाराबंकी
दिनांक 22.11.2024 को वादिनी किरन वर्मा पुत्री स्व0 सालिकराम वर्मा निवासिनी ग्राम बरोलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी द्वारा थाना बदोसराय पर तहरीर दिया गया कि द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) नामक फर्जी कम्पनी के एजेण्ट रामनरेश वर्मा पुत्र स्व0 जगदीश प्रसाद निवासी ग्राम बरोलिया थाना बदोसराय जनपद बाराबंकी द्वारा कूटरचित बांड देकर 1,25,000 रु0/- छल एवं धोखाधड़ी करके ले लिये एवं कम्पनी बंद कर के कम्पनी मालिक भाग गये। उक्त तहरीर पर थाना बदोसराय पर मु0अ0सं0 289/2024 धारा 318(4)/316(2)/338/336(3)/340(2)/3(5)/115(2)/351(2)/352 बीएनएस बनाम रामनरेश आदि 08 नफर पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान थाना बदोसराय में धोखाधड़ी का शिकार हुए 04 अन्य लोगों द्वारा अभियुक्तगण के विरुद्ध तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना बदोसराय पर निम्न अभियोग पंजीकृत किए गए हैं-
1. मु0अ0सं0-295/2024 धारा 111/352/61(2)/351(2)/318(4) बीएनएस
2. मु0अ0सं0-293/2024 धारा 111/352/61(2)/351(2)/318(4) बीएनएस
3. मु0अ0सं0-0294/2024 धारा 111/352/61(2)/351(2)/318(4) बीएनएस
4. मु0अ0सं0-0292/2024 धारा 111/352/61(2)/351(2)/318(4) बीएनएस
*उपरोक्त मुकदमों के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 30.11.2024 को स्वाट/सर्विलांस व थाना बदोसराय की संयुक्त पुलिस द्वारा 1. दिनेश सिंह उर्फ डी0के0 सिंह पुत्र फागूलाल सिंह निवासी ग्राम अलहदादपुर थाना राजघाट जनपद गोऱखपुर हालपता ग्राम बबुरिहा , बडेल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी 2. संतोष कुमार मिश्रा पुत्र दुर्गा शरण मिश्रा निवासी ग्राम अहमदपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार कब्जे से बॉड, कम्पनी के दस्तावेज, 3 मोबाइल फोन, कम्प्यूटर सिस्टम तथा एक अदद चार पहिया वाहन संख्या(XUV) UP 41 AS 4849 आदि कागजात बरामद किया गया ।* उपरोक्त मुकदमों में पूर्व में 05 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण-*
1. दिनेश सिंह उर्फ डी0के0 सिंह पुत्र फागूलाल सिंह निवासी ग्राम अलहदादपुर थाना राजघाट जनपद गोऱखपुर हालपता ग्राम बबुरिहा , बडेल थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी
2. संतोष कुमार मिश्रा पुत्र दुर्गा शरण मिश्रा निवासी ग्राम अहमदपुर थाना जैदपुर जनपद बाराबंकी
*बरामदगी-*
1.रजिस्टर बॉड,पासबुक,फोटो फ्रेम सर्टिफिकेट
2. 3 मोबाइल फोन
3. एलयूसीसी के दस्तावेज
4. एक अदद कम्प्यूटर सिस्टम तथा एक अदद कैश काउन्ट मशीन
5. एक अदद चार पहिया(XUV) वाहन संख्या UP 41 AS 4849
0 टिप्पणियाँ