उत्तर प्रदेश/नोएडा। किसान दिल्ली कूच कर रहे हैं। हजारों की संख्या में किसान दिल्ली और नोएडा के बॉर्डर पर पहुंच गए हैं। इस बीच किसानों के दिल्ली कूच करने के कारण बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है। हालांकि आम जनता को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है। कई किलोमीटर लंबा जाम दिल्ली-नोएडा के सभी बॉर्डर पर लगा हुआ है। अभी किसानों ने कहा है कि वह राज्य सरकार से बातचीत करेंगे और बातचीत विफल होने पर ही दिल्ली कूच करेंगे। किसानों ने कहा है कि जल्द ही वह सड़कों को छोड़ देंगे और दलित प्रेरणा स्थल के अंदर धरना देंगे। दिल्ली के चिल्ला बॉर्डर, यूपी गेट, कालिंदीकुंज पर भीषण ट्रैफिक जाम लगा हुआ है। बता दें कि किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद ही ट्रैफिक रूट डायवर्जन किया गया था।
चिल्ला बॉर्डर से होते हुए नोएडा के सेक्टर 15A से दिल्ली और कालिंदी कुंज से दिल्ली जाने वाले रास्तों पर गाड़ियों की लंबी कतारें नजर आ रही है।
0 टिप्पणियाँ