शिक्षकों ने मांगो को लेकर सौपा ज्ञापन

आजमगढ़।  सोमवार को जिला विद्यालय निरीक्षक आजमगढ़ कार्यालय पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद आजमगढ़ ने अपने 14 सूत्रीय मांग को लेकर धरना दिया तथा अन्त में जिला विद्यालय निरीक्षक को 14 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया गया। जिला अध्यक्ष डॉo देवेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि यदि हम सभी संगठित होकर एक दिशा में कार्य करे तो सफलता जरूर मिलेगी, मंत्री सूर्यप्रकाश यादव ने समय समय पर अपनी  बात तल्लीनता से रखने की जरूरत पर जोर दिया, कोषाध्यक्ष श्री रामनकुल ने  इन सभी गतिविधियों में धनसंग्रहण की बात कही ,मीडिया प्रभारी डॉ0 रामजनम दूबे ने अच्छी नीतियों तथा कर्तव्यों के प्रचार प्रसार की बात कही। 
उक्त अवसर पर उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद के जिला अध्यक्ष डॉo देवेन्द्र नाथ पाण्डेय,जिला मंत्री सूर्यप्रकाश यादव, जिला कोषाध्यक्ष रामनकुल तथा जिला मीडिया प्रभारी डॉ0 रामजनम दूबे,विंदेश्वरी प्रसाद पाठक ,राकेश चतुर्वेदी,श्री रामयश ,सतीशचंद श्रीवास्तव ,जालंधर कुमार,सर्वेश्वर पाण्डेय,अनूप कश्यप समेत जिले और भी प्रधानाचार्य गण मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ