Big Breking अमित शाह के बयान के खिलाफ कांग्रेस और बसपा का हल्लाबोल।

लखनऊ। डॉ भीमराव अंबेडकर के खिलाफ गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के खिलाफ आज कांग्रेस और बसपा का विरोध प्रदर्शन है. कांग्रेस का कहना है कि शाह की टिप्पणी ने आंबेडकर का अपमान किया है और संवैधानिक मूल्यों को बनाए रखने वालों को गहरी ठेस पहुंचाई है. कांग्रेस दो दिन तक प्रदर्शन करने के बाद आज मार्च निकाल रही है. सभी जिलों में कलेक्टरों को ज्ञापन दिए जाएंगे। बीएसपी) प्रमुख मायावती ने कहा कि बसपा केंद्रीय गृह मंत्री से संसद में बाबा साहेब विरोधी टिप्पणी को वापस लेने की मांग करेगी. इसके लिए मायावती की पार्टी देश भर में धरना प्रदर्शन आज कर रही है। दोनों ही पार्टियों के नेता व कार्यकर्ता  मेरठ,  बदायूं, फिरोजाबाद, संभल, लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों मे प्रदर्शन कर रहे है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ