आजमगढ़। जनपद होते हुए लखनऊ से गाजीपुर बिहार तक जाने वाली पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के सर्विस लेन जो की सेंहदा से शिवालिक आयुर्वैदिक हॉस्पिटल बिजरवा होते हुए सठियांव को जाने वाली सर्विस लेन श्रीनगर सियरहां स्थित आजमगढ़ बिलरियागंज मार्ग के क्रॉसिंग पर आए दिन हो रहे 2-4 एक्सीडेंट से मरने वालों की संख्या काफी बढ़ गई थी। जिसको लोग अब एक्सीडेंट हब प्लेस के नाम से जानने लगे। इस मामले को लेकर हमारे मीडिया के द्वारा खबर चलाई गई अधिकारियों को एप्लीकेशन भी दिया गया। जिसको संज्ञान में लेते हुए मंगलवार की सुबह 9:30 बजे आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर आर एन चौधरी के नेतृत्व में एआरटीओ अतुल यादव तथा आर आई पवन सोनकर और पीडब्ल्यूडी के एक्शियन विशाल पांडे तथा यूपीडा की संयुक्त टीम ने मौके का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मामले पर आरटीओ प्रवर्तन डॉ आर एन चौधरी ने बताया कि मौके की स्थिति देखते हुए दोनों साइड के सर्विस लेन पर रंबल स्ट्रिप का निर्माण अति आवश्यक है। इसका निर्माण करवाते हुए दोनों साइड एक सूचक बोर्ड भी लगाया जाएगा जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा कम हो। इस मामले पर यूपीडा के अधिकारियों ने भी कहा कि हम दोनों साइड ब्रेकर का निर्माण करवाएंगे जिससे लोगों को चौराहे के समीप तक पहुंचने में गाड़ियों की गति धीमी हो जाए और एक्सीडेंट से बचा जा सके। आरटीओ प्रवर्तन द्वारा अपनी संयुक्त टीम के साथ उसी सर्विस लेन पर आगे शिवालिक आयुर्वैदिक हॉस्पिटल बिजरवा के पास गोरखपुर आजमगढ़ मार्ग के क्रॉसिंग पर भी निरीक्षण किया गया जहां बड़ी गाड़ियों के संचालन को रोकने के लिए यूपीडा द्वारा पहले से ही बड़े-बड़े पत्थर रखवाये गए हैं। लेकिन मोटर मालिकों के द्वारा पत्थरों को जेसीबी से हटाकर बड़ी गाड़ियों का भी संचालन किया जा रहा है। जिसको देखते हुए विभागीय अधिकारियों द्वारा निर्णय लिया गया कि यहां लोहे के गार्डर लगवा कर बड़ी गाड़ियों के संचालन को रोका जाएगा जिससे यातायात सुचार रूप से चले और एक्सीडेंट ना हो। इस मौके पर क्षेत्रीय भाजपा जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा आजमगढ़ संतोष पासवान, रामनयन राय, निखिल कुमार, पुनीत राय, वरुण पांडे, विशाल राय, अंकुर राय, वासुदेव यादव, संदीप सरोज, राजकुमार सरोज, पप्पू शर्मा आदि तमाम ग्रामीण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ