उसको लेकर व क्षेत्रीय समस्याओं को लेकर चर्चा की जाएगी महंगाई, बेरोजगारी व महंगी होती शिक्षा व अन्य बिंदुओं पर भी चर्चा की जाएगी।
जिला अध्यक्ष- हवलदार यादव ने जन पंचायत कार्यक्रम आयोजित करने के लिए पूरे जनपद में प्रभारी नियुक्त किए हैं।
1-विधानसभा- सदर में प्रभारी- शिव मूरत यादव जिला सचिव,
सहप्रभारी- कुणाल मौर्य जिला अध्यक्ष- छात्र सभा,
2-मुबारकपुर- डॉ रामदुलार राजभर पूर्व मंत्री, सह प्रभारी- संतोष कुमार गौतम जिला अध्यक्ष-बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी।
3-विधानसभा-सगड़ी में राकेश कुमार यादव - पूर्व एमएलसी व सह प्रभारी हंसराज चौहान-प्रदेश महासचिव- मुलायम सिंह यादव यूथ बी ग्रेड।
4-विधानसभा- गोपालपुर में प्रभारी-अभय नारायण पटेल पूर्व विधायक, सहप्रभारी दुर्गेश यादव- जिला अध्यक्ष युव जनसभा
5-विधानसभा- मेंहनगर में प्रभारी नंदकिशोर यादव पूर्व सांसद व सह प्रभारी सूरज राजभर जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी व जगदीश प्रसाद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ।
6-विधानसभा अतरौलिया- में प्रभारी बर्मन यादव जिला सचिव व राधेश्याम सैनी प्रदेश सचिव व सह प्रभारी कैफी आज़मी जिला अध्यक्ष मजदूर सभा। 7-विधानसभा निजामाबाद में प्रभारी हरि प्रसाद दुबे जिला महासचिव। 8-विधानसभा-फूलपुर पवई में पूर्व विधायक -श्याम बहादुर सिंह यादव व
सह प्रभारी सुशील आनंद पूर्व ब्लाक प्रमुख फूलपुर।
9-विधानसभा दीदारगंज में प्रभारी ओम प्रकाश राय जिला उपाध्यक्ष,
सह प्रभारी- बबीता चौहान जिला अध्यक्ष महिला सभा व अशोक कुमार गौतम
राष्ट्रीय सचिव-बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी।
10- विधानसभा लालगंज में प्रभारी कमला प्रसाद यादव पूर्व एमएलसी को नामित किया गया है।
और उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यक्रमों के अंत में संविधान की प्रस्तावना के साथ सबको शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
कार्यक्रम की रिपोर्ट जिला उपाध्यक्ष- विवेक सिंह व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव-अजीत कुमार राव को भेजेंगे।
0 टिप्पणियाँ