खेलकूद प्रतियोगिता में पुरस्कार पाकर खिल उठे बच्चो के चेहरे


आजमगढ़। श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल सेहदा में विद्यालय परिवार की ओर से क्रिसमस पार्टी व खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में भाग लेकर  बच्चों ने अपनी कुशलता को प्रदर्शित किया। प्रतियोगिता के समापन पर बच्चों को 
 पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाकर बच्चों के चेहते खिल उठे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मैनेजिंग डायरेक्टर सीमा यादव ने कहा कि खेलकूद से बच्चों का शारीरिक, मानसिक सहित सर्वांगीण विकास तो होता ही है, साथ ही साथ टीमवर्क का भी अभ्यास होता है, जो आगे चलकर एक कुशल नेतृत्व करता व अच्छा इंसान बनने मेंमदद करता है। शिक्षा और खेलकूद एक दूसरे के पूरक हैं। अंत में उन्होंने कहा अच्छी से अच्छी शिक्षा लें और अपने क्षेत्र व परिवार का नाम रोशन करें। इसी क्रम में प्रधानाचार्य एकता साहनी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य पूजा सिंह और श्री दुर्गा जी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी के प्रधानाचार्य अमित कुमार ,डॉक्टर ओंकार शिक्षक शिव बली ,ज्ञानेंद्र उपाध्याय, मीरा कुमारी ,साधना यादव, पीयूष कुमार ,ज्योति सिंह, प्रिया सिंह, रामकिशन यादव, शशांक तिवारी, शेखर यादव , सचिन यादव, मिराज आलम के साथ श्री दुर्गा जी नर्सिंग स्कूल एवं श्री दुर्गा जी कॉलेज आफ फार्मेसी के सभी छात्र-छात्राएं सम्मिलित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ