मामला ने लिया दूसरा रूप ।हत्या व आत्म हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी स्थानीय पुलिस
जौनपुर। जनपद अंतर्गत थाना खुटहन के ग्राम उचैना माजरा निवाशी वकील मनोज सिंह दिनांक 26 दिसंबर को जहरीली पदार्थ खाने से मौत हो गईं जिसमें मृतक अधिवक्ता का 24 दिसंबर से एक वीडीओ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा जहां वकील मनोज सिंह का एक चार पहिया वाहन में लेटे हुए वीडीओ बनाया गया जिसमें अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि गांव के ही कुछलोग मुझे मंडी में ले जाकर जहरीला पदार्थ पिलाया ।जिस वकील का 26 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई।वहीं वीडीओ व तहरीर के आधार पर स्थानीय पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर जेल भेज दिया । जिसके बाद मीडिया के हाथ मृतक अधिवक्ता का एक और वीडीओ लगा जो 23 दिसम्बर की शाम का है जिसमें एक कमरे में बिस्तर पर लेते हुए नॉर्मल अवस्था में वकील मनोज सिंह कह रहे है की एक जमीनी विवाद के सुलह समझौता पत्र को हमने फाड़ दिया तो पट्टीदार के आधा दर्जन लोग मुझे मारे पीटे मेरे और दुर्व्यवहार किया। मै कौन सा मुंह लेकर दीवानी न्यायालय आऊंगा सुबह मेरी लाश दीवानी जाएगी ।अब ध्यान देने योग्य बात यह है कि दोनों वीडीओ को देखने के बाद साफ झलकता है कि घटना एक प्री प्लानिंग व नाटकीय है। फिलहाल प्रकरण की पुलिस जांच में पता चलेगा कि अधिवक्ता की मौत हत्या है या आत्महत्या ।आइए देखते हैं जिनके खिलाफ थाने में अभियोग पंजीकृत हुआ उनके परिजन क्या कह रहे और उसके बाद अधिवक्ता द्वारा बनाया 23 दिसम्बर 2024 का वीडीओ ।
संवाददाता: दीपक भारती पत्रकार
0 टिप्पणियाँ