आजमगढ़। देवगांव कोतवाली थाना क्षेत्र टीकरगाढ़ निवासी एहसान अहमद पुत्र मुनीर अहमद ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार । पीड़ित एहसान ने बताया गांव के पड़ोसी शकील अहमद पुत्र नबी रसूल ज़ुबैर अहमद पुत्र वकील अहमद शाहिद पुत्र समीर अहमद इन लोगों का अपराधीक इतिहास है। पीड़ित ने बताया कि न्यायालय सिविल जज जु0डी0 हवेली के यहां मुकदमा चल रहा है जिसमें न्यायालय में सुलह हुई था विवादित जमीन न्यायालय द्वारा के आदेश पर जमीन खाली छोड़ने का आदेश किया गया था लेकिन विपक्षी द्वारा जबरदस्ती झगड़े वाली जमीन पर निर्माण कराया जा रहा है। इसकी शिकायत उपरोक्त उपजिलाधिकारी लालगंज द्वारा निर्माण को भी रोका गया था। इसके बावजूद भी विपक्षी द्वारा स्थानीय गुंडो के साथ मिलकर रात में चोरी चोरी निर्माण करा लिया गया। गांव के लोग का जो रास्ता उपयोग करते हैं। उसे बास बली लगाकर बंद कर दिया गया पीड़ित ने बताया पुलिस के शिकायत के बाद मौके पर पुलिस जाकर बास बली हटाने के लिए कहा गया तो विपक्षी द्वारा पुलिस से भी गाली गलौज किया गया। पीड़ित ने बताया दबंग मनबढो द्वारा जब पुलिस से इस तरीके का बदतमीजी और गाली गलौज किया जा रहा है पुलिस द्वारा मनबड़ों और दबंग पर कार्रवाई न करना मामले में संदेह नजर आता है पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर दोषियों के ऊपर कारवाई की मांग की है।
2 टिप्पणियाँ
बहुत अच्छी खबर है।
जवाब देंहटाएंअच्छी बात है।
हटाएं