मरीज को गलत ब्लड चढ़ाने का मामला पकड़ा तुल, प्रयास संस्था के पदाधिकारी ने उठाई कार्यवाही की मांग।


आजमगढ़। एक निजी हास्पिटल द्वारा मरीज को गलत ब्लड चढ़ाये जाने के बाद हुई मृत्यु का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। इसी प्रकरण को लेकर प्रयास संस्था का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी को संबोधित पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा। मांग किया कि स्वयं डीएम की निगरानी में एक जांच टीम गठित हो और दोषी पाए जाने वाले पर सख्त कार्यवाही की जाए।  पत्रक सौंपते हुए केंद्रीय उपाध्यक्ष शमशाद अहमद ने कहा कि आजमगढ़ नगर के सिधारी में स्थित एक निजी हास्पिटल द्वारा एक मरीज को गलत ब्लड चढ़ाने का मामला अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैं।कोई भी मरीज अपने उत्तम स्वास्थ्य के लिए पूर्ण विश्वास के साथ किसी भी हास्पिटल या चिकित्सक से चिकित्सकीय परामर्श लेता है लेकिन मरीज को गलत रक्त चढ़ाया जाना घोर चिकित्सकीय लापरवाही के साथ-साथ जानलेवा कृत्य है। उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी को दंडित किया जाना आवश्यक हैं ताकि ऐसी घटनाओं की पृनरावृत्ति न हो सकें। 
प्रयास सचिव इंजी सुनी यादव ने कहाकि न्याय मिलने तक संगठन मृतक परिजनों के साथ खड़ा है, उनके द्वारा सिधारी थाने पर दिए गये तहरीर के आधार पर निष्पक्ष कार्यवाही किए जाने की मांग करता है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहाकि पूर्व में भी सीएमओ द्वारा कई जांचो को दबाकर दोषी को बचाए जाने का प्रयास किया गया है ऐसे में डीएम अपने निगरानी में टीम गठित करके पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराए ताकि मृतक परिजनों को न्याय मिल सकें। 
             इस अवसर पर शिवप्रसाद पाठक, राजीव शर्मा, अंगद शाहनी, ओमनरायन श्रीवास्तव, इंजी अमित, शम्भूदयाल सोनकर आदि मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ