पटना। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से शुक्रवार को एकीकृत 70वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा होगी। इसके लिए राज्य के लगभग सभी जिलों में 912 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के लिए चार लाख 83 हजार अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किए हैं। इस बार अगर कोई परीक्षा में कदाचार करता पकड़ा जाता है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही आजीवन किसी भी परीक्षा देने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ