सफलता के लिए युवा करें समय का सदुपयोग : चिराग जैन


विविध कार्यक्रमों के साथ प्रयास सामाजिक संगठन ने मनाया स्थापना दिवस
आजमगढ़। सामाजिक सरोकारों के लिए समर्पित प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा रविवार को अपना आठवां स्थापना ‘युवा दिवस एवं प्रयास स्थापना’ के रूप में शहर से सटे नीबी बेलइसा स्थित स्वामी विवेकानन्द प्रतिमा के समक्ष धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का आगाज स्वामी विवेकानन्द के प्रतिमा पर मुख्य अतिथि आईपीएस चिराग जैन, केंद्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह सहित केंद्रीय पदाधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण कर किया गया। मुख्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करने के उपरांत विशेष क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को स्मृति चिन्ह, अंगवस्त्रम, प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया गया। जिसमे रक्त दान के क्षेत्र में कमलेश यादव, शिक्षा के क्षेत्र में प्रधानाचार्य रामचन्द्र यादव, सराहनीय कार्यो के लिए करूणेश पांडेय व राष्ट्रीय अविष्कार योजना के प्रश्नोत्तरी में अव्वल छात्र रवि सक्सेना, कुमारी अंतिमा, कुमारी रिया, सोनम चौहान, स्नेहा निषाद व उनके शिक्षक हरिकेश, राजेश कुमार राय, श्रीराम सिंह, रामबदन यादव, मृदुला राय को आदि को सम्मानित किया गया।  
मुख्य अतिथि आईपीएस चिराग जैन ने कहाकि युवा दिवस पर युवा अपने जीवन का एक लक्ष्य बनाकर उसके लिए आगे बढ़े। समय का सदुपयोग करते ही व्यक्ति किसी भी मंजिल तक पहुंच सकता है। लक्ष्य के सापेक्ष चलने वालों को निश्चित ही मंजिल मिलेगी। इच्छुक युवाओं को गाइर्डेंस देने में मुझे खुशी होगी। अभिभावक अपने बच्चों का विशेष ख्याल रखें ताकि यही बच्चे आगे चलकर स्वामी विवेकानंद जी की तरह देश व समाज का  नाम रौशन कर सकें। 
विशिष्ट अतिथि संरक्षक बलेश्वर सिंह ने कहाकि प्रयास के मंच को साझा करने में ही हम गौरवान्वित महसूस कर रहे है, संगठन के कार्यो की जितनी भी तारिफ की जाए कम है। 
अध्यक्षीय सम्बोधन में राणा बलवीर सिंह ने कहाकि संगठन का अनाज बैंक, नेकी का बाक्स, पशुओं की सेवा, कोरोना काल में भोजन की व्यवस्था आदि जैसे सैकड़ों कार्यो से नेकी की मिसाल कायम किया है, जो सदा अनुकरणीय रहेगा।
आंगतुकों के प्रति आभार जताते हुए प्रयास केंद्रीय अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि समाज के श्रेष्ठ व्यक्तियों के मदद से ही प्रयास आज अपने स्थापना दिवस की खुशी मना रहा है। उन्होंने कहाकि चंद साथियों के साथ शुरू हुआ प्रयास सामाजिक संगठन आज कई प्रदेश के बहुत से शहरों में हजारों असहायों की मदद का सार्थक प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहाकि प्रत्येक युवाओं को स्वामी विवेकानंद को आत्मसात करना चाहिए और अपने अंदर चेतना की नई ऊर्जा विकसित करते हुए लोगों की मदद करनी होगी ताकि मानवीयता को सहेजा जा सकें। अंत में जरूरतमंदों में कम्बल का वितरण किया। संचालन कवि आदित्य आजमी व ओमनरायन श्रीवास्तव ने किया। 
इस अवसर पर सचिव इंजी सुनील यादव, शिवप्रसाद पाठक, डा हरिगोविन्द विश्वकर्मा, रामकेश यादव, धनश्याम मौर्य, शम्भुदयाल सोनकर, डा वीरेंद्र पाठक, अमित यादव, रविशंकर सिंह, किशन कुमार सहित सभी सदस्य, पदाधिकारी व सरंक्षणगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ