आजमगढ़। जनपद के पवई थाना क्षेत्र गालिबपुर में बीती देर रात भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस मारपीट की घटना में एक पक्ष से एक युवक को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया। जहां परिजनों में कोहराम मच गया, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
पवई थाना क्षेत्र के गालिबपुर गांव निवासी लालू का उनके पट्टीदारों से भूमि को लेकर विवाद चल रहा था। आरोप है कि दो दिन पूर्व दोनों के बीच विवाद हुआ था जिसमें पट्टीदारों ने जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस बात को लेकर कल बीती देर रात को दोनों के बीच विवाद हो गया। विपक्षियों ने लालू को जमकर लात घुसो से मारा-पीटा, उस दौरान लालू के घर पर कोई मौजूद नहीं था। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझकर शांत कराया। इसी बीच लालू की मौत हो गई, इस मामले की सूचना देर रात मृतक की पत्नी को मिली तो वह अपने बच्चों संग मायके से रात में ही घर पहुंची। पीड़िता ने इसकी शिकायत डायल 112 पर की। सूचना मिलते ही पवई थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस घटना को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। वहीं इस मामले में परिजनों का आरोप है कि अभी भी मारने की धमकी दी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ