Breking : चंद घंटे बाकी, लॉकडाउन का ऐलान ---?

नई दिल्ली। कोरोना के कोहराम को शायद ही कोई भूला हो, चीन से उपजे इस वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचाई थी। अब एक बार फिर से चीन में खतरनाक HMPV (Human Metapneumovirus) वायरस फैल चुका है। चीन में हजारों लोग इसकी जद में आ चुके है। HMPV एक प्रकार का श्वसन वायरस है। जो सबसे पहले 2001 में यूरोपीय देश नीदरलैंड में पाया गया था। यह पैरामिक्सो विरिडी परिवार का सदस्य है और श्वसन तंत्र (Respiratory system) को प्रभावित करता है। यह वायरस बच्चों, वयस्कों और बुजुर्गों में हल्के से गंभीर श्वसन संक्रमण का कारण बन सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ