जिला आजमगढ़ थाना गंभीरपुर क्षेत्र की घटना है l
मोहम्मदपुर /आजमगढ़। गंभीरपुर थाना के अंतर्गत नगरैया जहानपुर में गंभीरपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ने xuv300 जिसका नंबर UP50CC8525 यह कार ने बाइक चालक को रौदते हुए उसके आगे जा रही नेक्सांन कार में टक्कर मारते हुए खुद खाई में जा गिरी जिसमें xuv 300 कार के परखच्चे उड़ गए आपको बता दूं कि कार की पहचान अनिल मिश्रा पुत्र चंद्रभूषण मिश्रा ग्राम रानीपुर रजमो की बताई जा रही है कार के सामने जा रही बाइक का नंबर UP50 BW 5833है जिस पर दो लोग सवार थे जिनमें उन लोगों को गंभीर चोटे आई है और आपको बता दें कि परवेज सिद्दीकी पुत्र रईस अहमद अबूसईदपुर हुई है। 
दूसरी नेक्सान कार जिसका नंबर UP 50CS 4123 है कार चालक का नाम रामअवतार चौहान पुत्र विभुति चौहान ग्राम दयालपुर के रहने वाले है आपको बता दे की एक्सयूवी चालक और बाइक पर दो लोग जो सवार थे तीन लोगों को गंभीर चोटें आई है मौके पर डायल 112 गंभीरपुर पुलिस प्रशासन तुरंत पहुंची डायल 108 एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य मोहम्मदपुर उपचार के लिए लाया गया जिसमें नेक्सान कार में दो लोग सवार थे जो की बाल बाल बचे केवल उनके गाड़ी का पिछला हिस्सा का एक भाग पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया ।
संवाददाता- दीपक भारती
0 टिप्पणियाँ