लखनऊ। झांसी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही एक स्पेशल ट्रेन पर हरपालपुर स्टेशन पर उपद्रवियों ने पथराव किया है। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में हमलावरों को ट्रेन पर पत्थर फेंकते और उसकी खिड़कियां तोड़ते हुए दिखाया गया है। वहीं यात्रियों में डर के मारे दहशत का माहौल है और वह चीख रहे हैं।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से चलकर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन नंबर 11801 पर पथराव हुआ है। ऐसा बताया जा रहा है कि झांसी से करीब दो घंटे की दूरी पर मौजूद हरपालपुर में कई लोग ट्रेन में चढ़ने के लिए इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब वे ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तो उन्हें गेट बंद मिले। बस इसी बात पर स्टेशन पर मौजूद भीड़ भड़क गई और पथराव व तोड़फोड शुरू कर दिया। इसकी वजह से अंदर बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई।
0 टिप्पणियाँ