कांशीराम की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए अपने बूथ को मजबूत करिए: राजेंद्र कुशवाहा
भारती जानता पार्टी की सरकार जुमलों की सरकार है।
महोबा। सोमवार को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में गांव चलो अभियान एक दिवसीय प्रशिक्षण सेवा 230 महोबा विधानसभा के अंतर्गत सेक्टर 30 खन्ना के ग्राम पंचायत बरभौली में कैडर कैंप आयोजन विधानसभा प्रभारी के नेतृत्व में किया गया । मुख्य अतिथि मुकेश कुमार अहिरवार ने बहुजन समाज पार्टी व बहन कुमारी मायावती की सरकार में दलितों पिछडो व अल्पसंख्यक समाज के लिए किए हुए कार्यों को विस्तार पूर्वक बताया तथा उन्होंने 2027 के विधानसभा चुनाव में बसपा की सरकार बनाने के लिए सभी कार्यकर्त्ताओ को घर-घर जाकर बसपा की नीतियों को बतानो को कहा।, इसी क्रम में जिला अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा कैडर कैप को सम्बोधित करते हुए कहा की मान्यवर कांशीराम की विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए अपने बूथ को मजबूत करिए। क्योंकि श्री कांशीराम ने कहा था की बूथ मजबूत रहेगा तुम चुनाव हम ही जीतेंगे।
उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की भारती जानता पार्टी की सरकार जुमलों की सरकार है, इस सरकार में गरीब दलितों व अल्पसंख्यको को शिक्षा से वंचित किया जा रहा है। और धर्म के नाम पर एक दूसरे को लड़ाया जा रहा है। इसलिए प्रदेश व देश में बसपा की सरकार बनानी बहुत जरुरी है, यदि बसपा की सरकार बनी तो सभी को सम्मान-शिक्षा व रोजगार मिलेगा भाजपा सरकार की तरह पकौड़ा नहीं तलवाया जायेगा।
0 टिप्पणियाँ