Mahakumbh Mela : महाकुम्भ में भीड़ से बिगड़े हालात, कई किलोमीटर लगा लम्बा जाम

महाकुम्भ में लम्बे जाम से लोग परेशान, प्रयागराज रेलवे स्टेशन बंद 

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुम्भ में जबर्दस्त भीड़ है। लोग संगम में स्नान के लिए भारी संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं। ऐसे में प्रयागराज के सभी एंट्री मार्गों पर भीषण जाम की स्थिति बनी है। हजारों की संख्या में श्रद्धालु 10 से 15 किलोमीटर तक के जाम में घंटों से फंसे है। भूख-प्यास से परेशान लोग जाम खुलने के इंतजार में हैं।
 लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, जौनपुर और रीवा की ओर से प्रयागराज आने-जाने वाले रास्तों पर गाड़ियां रेंग रही हैं। कुल मिलाकर पूरे शहर में आपातकालीन स्थिति है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने योगी सरकार से इस स्थिति से तुरंत निपटने की सलाह दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ