दाह संस्कार में नहाने के लिए बैठे लोगों ने बाहर निकाला
(संवाददाता-अबुल कैश)
निजामाबाद/आजमगढ़। महर्षि दत्तात्रेय घाट पर एक 15 वर्षीय युवक का नहाते समय डूबने से मृत्यु हो गई।जिसे दाह संस्कार में नहाने के लिए बैठे लोगों ने बाहर निकाला लेकिन कोई भी इसे पहचान नहीं पा रहा है इसके साथ कोई नहीं आया था। लोगों ने बताया कि यह अकेला ही साइकिल से घाट पर पहुंचा था। लोवर और जैकेट निकालने के बाद नदी में नहाने गया की नहाते समय ही डूबने लगा बचाने के लिए लोग कूदे काफी प्रयास किया लेकिन बचा नहीं पाए ।शव को बाहर निकाल लिया गया है। पुलिस को सूचना दे दी गई।सूचना पाकर पुलिस पहुंच कर शव को पंचनामा के बाद मर्चरी हाऊस भेजवा दिया गया। काफी प्रयास के बाद भी युवक की शिनाख्त नहीं हो पाई थी की युवक कहा था।
0 टिप्पणियाँ