घर का ताला तोड़कर चोरों ने किया लाखों का माल पार, पीड़ित ने थाने पर दिया शिकायत पत्र

रिपोर्टर अबुल कैश 

 फरिहा/आजमगढ़।रौनापार थाने अंतर्गत ग्राम विपीनपुर कंखभार निवासी संजय श्रीवास्तव वह उनके भाई प्रवीण श्रीवास्तव दोनों लोग घर से बाहर रहकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं जिसमें बड़े भाई संजय श्रीवास्तव गोरखपुर रहकर काम करते हैं अपने पूरे परिवार के साथ वही रहते हैं तो छोटा भाई प्रवीण श्रीवास्तव बनारस रहकर अपना परिवार सहित जीवकोपार्जन करता है l गांव पर घर में ताला बंद करके सब लोग अपने काम में लगे रहते हैं इसी बीच 31 जनवरी की रात्रि में चोरों ने घर के दरवाजे का मेंन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुस गए और घर में रखे बक्से की कुंडी तोड़कर उसमें से चांदी का प्लेट, मछली, सुपारी,4,5 सोने के आभूषण घर में रखा पीतल का बर्तन व साड़ी कपड़े चुरा ले गए आज ग्रामीणों ने जब उनके घर का ताला टूटा देखा तो संजय श्रीवास्तव को फोन पर सूचना दिए कि आपके घर चोरी हो गई है मौके पर पहुंच कर संजय श्रीवास्तव ने 112 नंबर फोन कर बुलाया फिर रौनापार थाने पर जाकर लिखित तहरीर दिया l अब देखना है पुलिस कितनी जल्दी चोरी का पर्दाफाश करती है l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ