सिधारी पर अदनान यूनिसेक्स सैलून व ब्यूटी पार्लर का हुआ भव्य उद्घाटन




  


 आजमगढ़। जनपद सिधारी स्थित अदनान यूनिसेक्स सैलून व ब्यूटी पार्लर का नगर पालिका चेयरमैन सरफराज आलम मंसूर ने फीता काट कर किया भव्य उद्घाटन , आपको बता दे कि अदनान यूनिसेक्स सैलून व ब्यूटी पार्लर के मालिक आफताब अहमद ने बताया कि आजमगढ़ की जनता को सेवा देने के लिए हमने मेंस और विमेन दोनों लोगों के लिए सैलून और पार्लर का शुभारंभ किया गया है जहां हमारे ग्राहकों को मेंस पार्लर में 1 से फ्लोर पर  हेयर कट, सेविंग,फेस मसाज , ब्लीच,डिटेन , हेयर कलर,हेयर स्पा,हेयर ट्रीटमेंट मेनीक्योर ,पेडीक्योर, ग्रूमेकअप  वही सेकंड फ्लोर पर फेस ट्रीटमेंट ,फेशियल हेयर स्टेटनिन,हेयर स्मूथनिन, ब्रांडेड क्रीम में जैसे ओ थ्री , लोटस प्रोफेशनल, शाहनवाज हुसैन, सेरेस, वीएलसी सी, फ्रूट प्रोफेशनल वही थर्ड फ्लोर पर वूमेंस के लिए थ्रेडिंग , क्लीन अप, फेसियल, मेनीक्योर पेडीक्योर वैक्स ब्राइडल पैकेज , ब्राइडल मेकअप,मेहंदी, नार्मल वेक्स, पार्टी मेकअप, हेयर कट, हेयर स्ट्रेटनिंग, हेयर स्मूथनिंग, हेयर कटिंग, हेयर स्पा, हेयर डू  हेयर ट्रीटमेंट, फेस ट्रीटमेंट, ब्रांडेड क्रीम में ओ थ्री लोटस, लोटस प्रोफेशनल, शाहनवाज, फ्रूट नेचर्स, वीएलसीसी आदि ब्रांडेड क्रीम से किया जाता है साथ ही हमारे यहां बाहर से प्रोफेशनल कारीगर आए है जो कि सैलून और पार्लर में ट्रेंड है  वही  उन्होंने बताया कि शादी विवाह के मौके पर घर पर जाकर प्रोफेशनल एक्सपर्ट द्वारा दूल्हा और दुल्हन को सजाया भी जाता है और विशेष छूट भी दी जाती है वही यहां पर लड़कों  और और लड़कियों  को सिलाई और पार्लर की ट्रेनिंग भी दी जाती है वही सैलून के मालिक ने बताया कि हमारे सैलून की तरफ से  स्पेशल ग्राहकों को होम सर्विस भी दी जाती है वही इस मौके पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर  सैलून के मलिक के माता-पिता इरशाद व किशोरी बानो मौजूद रहे वही इस कार्यक्रम में मोहम्मद अरबाज, आजाद ,इजहार, तौकीर, शेरु ,दिल नवाज, शिव, दानिश के साथ क्षेत्र के तमाम लोग मौजूद रहे l

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ