अयोध्या। धर्म नगरी अयोध्या जहां कहते हैं। भगवान खुद बसते हैं ऐसे में वहां से एक ऐसा हैवानियत भरा मामला सामने आया। ऐसा मामला जिसे उस लड़की के घरवाले सुनकर तो सदमे में आ ही गए।जिस किसी ने भी इस दर्दनाक कांड को सुना उसका मानों कलेजा ही फट गया.. दरअसल मामला अयोध्या के सहनवा गांव का है। जहां 22 साल की एक युवती का शव गांव के बाहर एक नाले के पास मिला। मौके पर खून से लथपथ कपड़े भी बरामद हुए.. बताया जा रहा है कि युवती गुरुवार शाम से लापता थी.. परिजन उसे जगह-जगह ढूंढ रहे थे। तलाश रहे थे गांव के कोने-कोने में लेकिन मिला तो युवती का शव.. पहले उसके कपड़े मिले और फिर उसका शव.. परिजनों के मुताबिक पुलिस को युवती की गुमशुदगी की जानकारी दी थी।
लेकिन पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया। हालांकि मामला जब बढ़ा तो पुलिस कह रही है पोस्टमॉर्टम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.. वहीं इस मामले पर बरस पड़े हैं। बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर आकाश आनंद बरस पड़े हैं। ऐसा भड़के कि मानों आंखों में खून उतर आया हो। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए आकाश आनंद ने ऐसा लिखा मानों अंदर का पूरा गुबार निकालकर रख दिया हो।
0 टिप्पणियाँ