वकीलों ने सरकार के खिलाफ पूरे भारत में कार्य बहिष्कार करकिया धरना प्रदर्शन

आजमगढ़। निजामाबाद तहसील में आज वकीलों ने सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून अधिवक्ता अधिनियम संशोधन बिल 2025 को लेकर पूरे तहसील में अपने अपने कामों को बन्द कर धरना प्रदर्शन किया और रजिस्ट्री कार्यालय में भी ताला लगाया और तहसील के बाहर निकल कर रोड पर पहुंच कर जितने भी वकील अपना कार्य कर रहे थे उनके पास पहुंच कर वकीलों ने वार्ता कर काम बन्द करने को कहा और अपने साथ धरना में शामिल किया।
 तहसील बार एसोसियन के अध्यक्ष मितई यादव एडवोकेट ने कहा कि सरकार द्वारा बनाए गए नए कानून के द्वारा अगर कोई भी केस वकील द्वारा लड़ा जाता है, तो अगर वकील विपक्षी दल से केस हार जाता है, तो वकील को 3 लाख रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा या तो नए कानून के अंतर्गत वकील जेल भी जा सकता है। सरकार द्वारा लागू किए गए इसी काले कानून को लेकर हम वकीलों ने सरकार के खिलाफ पूरे भारत में भारत बंद कर कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया है। इस धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से निजामाबाद तहसील बार एसोसियन के अध्यक्ष मितई यादव एडवोकेट, तहसील बार एसोसियन निजामाबाद मंत्री श्री चंद्रेश राम एडवोकेट, आजम एडवोकेट,पूर्व अध्यक्ष रणविजय राय उर्फ मनोज राय, मोहम्मद आरिफ एडवोकेट, इशरत हुसैन एडवोकेट, रेहान एडवोकेट, उमेश राय एडवोकेट, ख़लीकुज्जमा एडवोकेट, शफीक अहमद एडवोकेट, पूर्व मंत्री मिठाई लाल एडवोकेट, अमित यादव एडवोकेट, अनिल राम एडवोकेट, राम आसरे यादव एडवोकेट,सहित सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ