Azamgarh :फरिहा में पकड़ा गया नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह

आजमगढ़। फरिहा में पकड़ा गया नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह,पांच लोग मौके से पकड़े गए,बाकी फरार,खुशी आइसक्रीम फैक्ट्री के ऊपर चल रहा थी ऑफिस,पीड़ित की तहरीर लेने में भी पुलिस कर रही हीला हवाली,पुलिस ने कहा की बड़े साहब आएंगे तब लेंगे तहरीर,मिली जानकारी के अनुसार राजेश कुमार चौहान पुत्र पूर्णमासी चौहान ग्राम मसाबा पोस्ट अजमतगढ़ जिला आजमगढ़ ने रेलवे में कंप्यूटर ऑपरेटर नौकरी के लिए हेमंत कुमार ग्राम मसोबा थाना जहानागंज से बात किए थे जिसमें पांच लाख लेकर नौकरी दिलाने की बात तय हुई थी, जिसमें अग्रिम राशि के रूप में बीस हजार गूगल पे के माध्यम से दिए थे,आज शाम को करीब 4:00 फिर से और पैसा देने के लिए दबाव बनाने लगे जिस पर राजेश कुमार को शक हुआ और वह फरिहा में चल रही। ऑफिस पर पहुंचा वहां बातचीत करने के दौरान राजेश को लगा कि यह मामला सब गोलमोल दिख रहा है,तुरंत इसकी शिकायत किसी तरह पुलिस से किया,जिस पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने पांच आरोपियों को और एक कार पकड़कर निजामाबाद थाने ले गए,बताया जा रहा है कि इस गिरोह में और लोग थे जो मौके की नजाकत को भांप कर फरार हो गए देर शाम तक पुलिस पीड़ित का मुकदमा नहीं दर्ज की है।
 इस घटना की जानकारी के लिए निजामाबाद थाना प्रभारी को फोन से संपर्क करना चाहा पर उनका सीयूजी नंबर स्विच ऑफ मिला,किसी तरह प्राइवेट नंबर पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि सूचना मिली है लेकिन हम थाने पर नहीं है पहुंचेंगे तो देखेंगे,इसके बाद सी ओ सदर से फोन पर संपर्क करना चाहे 10 बार घंटी बजने के बाद भी फोन रिसीव नहीं हुआ,सक्षम अधिकारियों का मोबाइल नंबर ना रिसीव होना गंभीर चिंता का विषय है,पीड़ित ने बताया यह गिरोह हमारी तरह ही काफी लोगों से पैसा ऐंठ चुका हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ