आजमगढ़। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर के जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में जहां-जहां शिवालय शिवजी का मंदिर है। वहां वहां प्रांगण के आसपास के रोड के दोनों पटरी पर विशेष सफाई अभियान चलाया जा गया जिससे कि संचारी रोग पर नियंत्रण पाया जाए सरकार के अवाहन पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा लगातार स्वच्छता अभियान चला रहे हैं। जिससे कि मेरा जनपद मेरा ग्राम पंचायत स्वच्छ रहे सुंदर रहे।
बुधवार को करतालपुर से भंवरनाथ मंदिर तक लछिरामपुर शंकर जी के मंदिर के आसपास साफ सफाई करते हुए आसपास के लोगों को जागरुक करते हुए कि आप लोग भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें ग्राम प्रधान जी के देखरेख में ग्राम पंचायत अधिकारी के देखरेख में साफ सफाई किया जा रहा है स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते हुए सफाई कर्मचारियों द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत साफ सफाई करते हुए जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया कमलेश कुमार रामबचन दिलदार अशफाक शकरुण जितेंद्र चौधरी रामसामऊज महादेव यादव, इरशाद, मोहम्मद असलम, कृष्णा यादव, 30 सफाई कर्मचारियों के साथ रोड के दोनों पटरी पर साफ सफाई करते हुए ग्राम पंचायत लछिरामपुर ग्राम पंचायत करतालपुर विकासखंड पल्हनी जनपद आजमगढ़ मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ