अराजक तत्वों ने तोड़ा सपा नेता की गाड़ी का शीशा, शिकायत दर्ज।

आजमगढ़। जनपद के सिविल लाइन स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार को मान्यवर साहब श्री कांशीराम की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में शामिल सपा के वरिष्ठ नेता प्रदीप सहाय की फॉर्च्यूनर गाड़ी पर कुछ अराजक तत्वों ने हमला कर शीशा तोड़ दिया। बता दे कि समाजवादी पार्टी के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सपा के मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप सहाय कार्यक्रम में पहुंचे और अपनी गाड़ी को कार्यालय के नीचे खड़ा कर कार्यक्रम में शामिल हो ही रहे थे, कि इसी बीच किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा राजनीतिक द्वेष के कारण उनकी फॉर्च्यूनर गाड़ी पर हमला कर गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया। कार्यक्रम के समापन के बाद प्रदीप सहाय जब कार्यालय से नीचे आए तो गाड़ी का शीशा टूटा देखा। इस मामले को लेकर श्री सहाय द्वारा जनपद कोतवाली में लिखित रूप से तहरीर दी गईं है। 
लिखित तहरीर में श्री सहाय द्वारा अपनी जान,माल व हत्या की आशंका जताई गई है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की मांग की है। अब देखना यह होगा कि आजमगढ़ की तेज तर्रार पुलिस द्वारा इस मामले के दोषियों के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।
 गाड़ी पर हमला का कारण सपा में बढ़ता कद तो नहीं-?
 समाजवादी पार्टी में कुछ ही वर्ष पहले प्रदीप सहाय शामिल हुए और बहुत ही अल्प समय में पार्टी ने उनके कार्य, कुशलता को देखते हुए उनको पार्टी के मजदूर सभा का राष्ट्रीय सचिव बनाया। उनकी इस कामयाबी से किसी को जलन तो नहीं। क्योंकि राजनीति में ऐसा देखा गया है, कि जब कोई अल्प समय में किसी पार्टी में बड़े पद तक का सफर तय करता है, तो कुछ लोगों को परेशानी होती है। 
 पुलिस की कार्यवाही भविष्य की गोद में है। कार्यवाही से पता चलेगा हमले का कारण।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ