पटना। कन्हैया कुमार ने बिहार चुनाव से पहले पश्चिमी चंपारण से अपनी यात्रा की शुरुआत की और ऐसे ताबड़तोड़ बयान दिए कि वे अब हेडलाइन में आ चुके हैं। अब हर नेता यही तो चाहता है कि उनके बयान चर्चा में बने रहें। हर तरफ उनकी चर्चा हो ताकि विरोधियों को कहीं स्पेस ही ना मिले... अब कन्हैया और तेजस्वी यादव के बीच 36 के आंकड़े की बात तो हर किसी को पता है। शायद यही वजह भी थी कि कांग्रेस ने गठबंधन को बचाए रखने के लिए कन्हैया को 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद से अबतक बिहार से दूर रखा था। लेकिन अब कही न कहीं माना जाने लगा है कि राहुल ने बिहार चुनाव की जिम्मेदारी कन्हैया के मजबूत कंधों को सौंप दी है। रिजल्ट क्या होगा ये तो किसी को नहीं पता लेकिन भितिहरवा से अपनी पलायन रोको नौकरी दो यात्रा की शुरुआत करने के दौरान कन्हैया ने ऐसे तीखे बयान दे डाले हैं जो अब ट्रेंडिंग में हैं।
0 टिप्पणियाँ