बलिया। अखिल भारतवर्षीय गोंड महासभा व ऑल गोंडवाना स्टूडेंट एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में गोंड अनुसूचित जनजाति का जाति प्रमाण पत्र जारी ना करने के संबंध में प्रशासन और सरकार के विरुद्ध गोंड जनजाति के महिलाएं और पुरुषों ने एक साथ विरोध प्रदर्शन किया।
बहुजन समाज पार्टी के बलिया के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश भारती जी ने गोंड आंदोलन को अपना समर्थन करते हुए कहा कि अगर प्रशासन और सरकार अपनी रवैया नही बदलेंगे तो बसपा अनुसूचित जनजाति की लड़ाई रोड पर उतर कर समूचे प्रदेश में लड़ेगी।
बलिया जिलाधिकारी का कहना है कि बलिया में गोंड जाति के लोग नही है,जो बिल्कुल ही गलत है। बहुत सारे ऐसे दस्तावेज है जो यह सिद्ध करते है की बलिया में आज से ही नही बल्कि आजादी के पहले से ही बलिया में गोंड जनजाति के लोग है। वर्तमान सरकार अगर प्रशासन पर अंकुश नहीं लगाती तो पूरा गोंड समाज यह मान लेगा की यह सरकार हमारी हितैषी नही है। "जो हमारा सर्टिफिकेट छिनेगा हम उसकी कुर्सी छीन लेंगे।"
0 टिप्पणियाँ