असलहा व कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी गिरफ्तार

बिना नम्बर प्लेट की एक बाइक सीज

 आजमगढ़। जहानागंज थाने की पुलिस ने एक शातिर अपराधी को असलहे व कारतूस के साथ हिरासत में लिया। स्थानीय थाने के उप निरीक्षक को मुखबिर से सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी सीही की तरफ से उम्मरपुर की तरफ आ रहा है। जिसके पास तमंचा है। उपरोक्त सूचना पर मौके पर पहुंचकर एक मोटर साइकिल सवार व्यक्ति अमन यादव उर्फ अनाम पुत्र दुर्गविजय यादव निवासी भुजही थाना जहानागंज उम्र 25 वर्ष को एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त से जब मोटर साइकिल के बारें में पूछताछ की गई तो वह कागजात नहीं दिखाया जिसके कारण उसकी बाइक को सीज कर दिया गया तथा गिरफ्तार आरोपी का सम्बन्धित धाराओं में चालान कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ