विद्यार्थियों के साथ अध्यापकों ने भी ली दहेज मुक्त और नशा मुक्त भारत की शपथ
आजमगढ़। राजभवन उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेश के क्रम में प्रो0 संजीव कुमार कुलपति महाराजा सुहेलदेव विश्विद्यालय, के नेतृत्व में , शिक्षा के महत्व को उजागर करने और अध्ययन-मनन के सकारात्मक प्रभावों को प्रसारित करने के उद्देश्य से *पढ़े विश्विद्यालय/बढ़े विश्विद्यालय* *पढ़े महाविद्यालय/बढ़े महाविद्यालय* और *पढ़े गाँव/बढ़े गाँव* के मुहिम के तहत विश्विद्यालय परिसर के साथ ही विश्विद्यालय द्वारा गोद लिए गाँवों धरवारा, सोनापुर,समेंदा,सिहीं और महरुपुर में भी पीएम श्री कम्पोजिट विद्यालय तथा आंगनबाड़ी के विद्यार्थियों ने अपने अध्यापकों के साथ 11 बजे से 12 बजे तक पुस्तकों के साथ अध्ययन किया।विश्विद्यालय के गोद लिए गांवों तथा आंगनबाड़ी प्रभारी ले0 डॉ0 पंकज सिंह ने बताया कि गोद लिए गांवों के विद्यालयों और आंगनबाड़ी के बच्चों में इस अभियान के प्रति एक उत्साहित माहौल प्रदर्शित हो रहा था।वहीं 12 बजे इन गाँव के विद्यार्थियों और अध्यापकों को प्रधानाध्यापक द्वारा दहेज उन्मूलन और नशामुक्ति की शपथ दिलाते हुए ऐसी सामाजिक बुराईयों से लोगों को दूर रखने की चेतना जगाने का प्रयास किया गया।
माननीय कुलपति के निर्देशानुसार,विश्विद्यालय द्वारा राजभवन के मंशानुरूप इस अभियान के सफल परिपालन हेतु पूर्व में ही कुलसचिव स्तर पर महाविद्यालयों के लिये निर्देश जारी कर दिया गया था और आज़मगढ़ तथा मऊ के महाविद्यालयों के स्टाफ़ और छात्र/छात्राओं ने इस अभियान में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।
इस क्रम में, डी0ए0वी0 महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर में प्रतिभागियों को भी किताब अध्ययन के साथ कार्यक्रम अधिकारीगण डॉ0 राजेश कुमार और डॉ0 अवनीश राय के निर्देशन में शपथ दिलाकर दहेज कुप्रथा और नशे से मुक्ति की प्रेरणा दी गई।
0 टिप्पणियाँ