बहन कुमारी मायावती का युवाओं को संदेश, पार्टी में जुड़कर अपनी भागीदारी करे सुनिश्चित।
यदि आप सत्ता में ना हो तो आपका संघर्ष रोड पर दिखाई देना चाहिए, क्योंकि मान्यवर श्री काशीराम ने कहा है, कि जब संसद आवारा हो जाए तो सड़कों पर संघर्ष करना चाहिए। विक्रम में उन्होंने कहा कि बहन कुमारी मायावती ने आप सभी युवा साथियों को एक संदेश के माध्यम से बताया है युवा साथी पार्टी में जुड़कर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और पार्टी को आगे बढ़ाने में अपना योगदान दे। बिहार में यदि बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनी तो महज 2 महीने में ही बिहार से गुंडाराज खत्म होगा, और एक सशक्त शासन लागू होगा। इस मौके पर बिहार प्रभारी सुनील कुमार, राजेंद्र यादव, जयदेव यादव, परमवीर सिंह, रघुनाथ, रामदेव राम, राजेश माझी, गोपी गौतम, महेश यादव, घुराराम पाण्डेय, अम्बिका उपाध्याय, परमहंस मौर्य, गोपाल चंद्र गौतम, चन्द्रिका पाण्डेय, मानवेंद्र सिंह सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ