सामूहिक विवाह कार्यक्रम को लेकर पॉलिटेक्निक प्रांगण की हुई साफ-सफाई।

आजमगढ़। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समाज कल्याण विभाग से होना सुनिश्चित किया गया है। 12 मार्च को पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में जिसे देखते ही जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में विकासखंड बिलरियागंज के विकासखंड पल्हनी के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा रोड के दोनों पटरी पर और प्रांगण के आसपास की घास की कटाई करते हुए झाड़ू लगाते हुए कचरा हटाते हुए संचारी रोकथाम नियंत्रण के तहत साफ सफाई किया जा रहा है।
       60 सफाई कर्मचारियों के साथ प्रांगण की रोड के दोनों पटरी पर साफ सफाई करते हुए आसपास के लोगों को जागरुक करते हुए कि आप लोग भी स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें जिससे कि मेरा जनपद मेरा ग्राम पंचायत स्वच्छ रहे सुंदर सरकार के आवाहन पर पूरे जनपद में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। सोमवार से साफ सफाई में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया अभय चौहान उमेश यादव कमलेश कुमार राजेश कुमार राम प्रताप राम कुमार सुखमन्नू राम बच्चन करूं चंद जागृति प्रसाद रामसमुज जान मोहम्मद अहसान विकास प्रजापति नमन शाह मोहम्मद जावेद इरशाद 60 कर्मचारी उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ