Breking news : लखनऊ में अपने नेता के लिए सड़क पर उतरी भीम आर्मी, रोके गए चंद्रशेखर

भीम आर्मी कार्यकर्ता अपने नेता चंद्रशेखर पर हुए हमले के बाद से बेहद नाराज है। 

लखनऊ। जनपद में 10 मार्च को चंद्रशेखर आजाद के आह्वान पर प्रोटेस्ट आयोजित था। दावा किया जा रहा है, कि जिसमें शामिल होने के लिए अपने समर्थकों के साथ चंद्रशेखर आजाद जा रहे थे, लेकिन उत्तर प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही सैयदराजा के पास नेशनल हाईवे 19 पर चंद्रशेखर आजाद और उनके काफिले को पुलिस ने रोक दिया। इस दौरान तकरीबन 2 घंटे तक चंद्रशेखर का काफिला सहित राजा में नेशनल हाईवे पर रुका रहा, बाद में चंदौली पुलिस द्वारा चंद्रशेखर आजाद और उनके काफिले को छोड़ दिया गया और उनका काफिला वाराणसी की तरफ रवाना हो गया। आपको बता दें कि पिछले दिनों चंद्रशेखर ने दलित, पिछड़े, आदिवासी, धार्मिक अल्पसंख्यक, बौद्ध और जैन समुदाय पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ प्रदर्शन का ऐलान किया। इसमें परिवर्तन चौक, हज़रतगंज होते हुए राजभवन तक पैदल मार्च का कार्यक्रम है। इस दौरान राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की मांग करने का दावा किया गया। भीम आर्मी कार्यकर्ता अपने नेता चंद्रशेखर पर हुए हमले के बाद से बेहद नाराज हैं। उन्होंने हर जिले में हमलावरों की गिरफ्तारी और चंद्रशेखर को जेड प्लस सुरक्षा देने की मांग की थी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ