भाजपा नेता बृजेश यादव ने कहा भगत सिंह को जानने के लिए उनके लिखे तमाम साहित्यों का गहरा अध्ययन करना पड़ेगा प्रयास द्वारा जो यह अलख जगाया जा रहा है.यह बहुत ही सराहनीय कार्य है। -सुनील दत्ता कबीर ने बताया कि भगत सिंह नाम से ही रोंगटे खड़े हो जाते हैं युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं भगत सिंह, इनकी कुछ झलक प्रयास सामाजिक संगठन के साथियों में देखने को मिलती है, हमारी शुभकामनाएं निरंतर प्रयास के साथ हैं। अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि भगत सिंह को प्रेरणा स्रोत मानते हुए हमारे साथी उनके कदमों पर कुछ चलने का प्रयास कर रहे हैं, कार्यक्रम के अंतर्गत प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया इसमें सीनियर सिटीजन दुर्गा प्रसाद उपाध्याय,सामाजिक कार्यों के लिए बंसी बाबू सठियांव, श्री राम चौहान आदि लोग का सम्मान हुआ इस अवसर पर इंजीनियर सुनील यादव, राणा बलबीर सिंह, रवि शंकर सिंह, डॉ हरिगोविंद, हरिश्चंद्र, अरविंद, डॉक्टर वृजराज प्रजापति, वीरेंद्र पाठक, शिवप्रसाद पाठक, मातृशक्ति से रेनू पासवान, शीला सिंह राजपूत सहित संस्था के तमाम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ