आजमगढ़। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जनपद के जिला अधिकारी जी के आदेश क्रम में रमजान के महीना को देखते हुए नवरात्रको देखते हुए जहां-जहां धार्मिक स्थल है जहां-जहां मूर्ति है। वहां वहां के ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को जिला पंचायत राज अधिकारी के आदेश क्रम में चंद्रमा ऋषि धाम पर जहां पर महाआरती का आयोजन किया गया है वहां के प्रागंण के मंदिर के आसपास नदी की साफ सफाई करते हुए नदी में बोरा झिल्ली कपड़ा निकालकर उचित स्थान पर रखते हुए जिससे कि रोगों से निस्तारण पाया जाए सहायक विकास अधिकारी पंचायत उमाकांत पाठक के आदेश क्रम में देखरेख में तमसा मां के आसपास विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है। रोड के दोनों पटरी पर ग्रामीण सफाई कर्मचारियों द्वारा घास की कटाई करते हुए झाड़ू लगाते हुए चुना का छिड़काव करते हुए जिससे कि मेरा जनपद मेरा जनपद मेरा ग्राम पंचायत स्वच्छ रहे सुंदर रहे चंद्रमा ऋषि धाम पर आरती का आयोजन 6:00 किया जाएगा। साफ सफाई में जिला अध्यक्ष सीपी यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष गुलाब चौरसिया कमलेश कुमार सेक्टर प्रभारी महेश यादव सेक्टर प्रभारी राज बहादुर चौधरी सेक्टर प्रभारी रामाश्रय सेक्टर प्रभारी संजय कुमार सेक्टर प्रभारी अनिल मौर्य अजय मौर्या जागृति प्रसाद जान मोहम्मद श्री कृष्णा यादव मोहम्मद असलम महेंद्र कुमार विजय नारायण अतुल कुमार सुषमा यादव बालकृष्ण 200 कर्मचारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ